Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


जुआ खेलते 6 युवक गिरफ्तार. दाव पर लगी 31500 रूपये की नगदी बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 21, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 21 अक्तूबर 2024, थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने शक्ति नगर में जुआ खेल रहे 6 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के पत्ते व दाव पर लगी 31500 रूपये की नगदी बरामद हुई।

थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान आठ मरला चौक के पास मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की जाटल रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे शक्ति नगर में पांच छह युवक ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 6 युवकों को काबू कर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 31500 रूपये की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अनिल निवासी जगजीवन राम कॉलोनी, सुरेश निवासी गांधी कॉलोनी, राजेंद्र निवासी सौंदापुर, अजय निवासी राजीव कॉलोनी, मनोज निवासी खटीक बस्ती व सुभाष निवासी वार्ड नंबर 11 मंडी के रूप में हुई।

सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद ताश के पत्ते व दाव पर लगी 31500 रूपये की नगदी कब्जा पुलिस ने लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Comments