सेक्टर 29 एसोसिएशन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
BOL PANIPAT : 6 अप्रैल 2023,सेक्टर-29 पार्किंग में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम हवन एवं हनुमान चालीसा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।आज के इस पावन अवसर पर ग्रामीण विधायक महिपाल ढाण्डा,जजपा नेता देवेंद्र कादियान, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, भाजपा नेता गजेंद्र सलूजा,पार्षद शकुंतला गर्ग द्वारा भंडारे में स्वयं अपने हाथों से सभी कामगार श्रमिकों को भंडारा खिलाने में सहयोग किया ,साथ ही कहा कि बहुत ही सुंदर आयोजन एवं व्यवस्थित ढंग से 5000 से अधिक लोगों का भंडारा 3 घंटे में बिना किसी रुकावट के चलता रहा, बहुत ही अच्छी बात है, बहुत ही अच्छी व्यवस्था कर रखी थी। एसोसिएशन के प्रधान श्री भगवान अग्रवाल एवं सचिव संजीव गर्ग ने बताया कि विगत 4 वर्षों से यह भंडारा लगाया जा रहा है आगे भी करते रहने का संकल्प लिया, आज के इस कार्यक्रम में ललित गोयल,भीम राणा,प्रीतम सिंह सचदेवा,विनोद ग्रोवर,काकू बंसल,सुभाष नारंग,धनराज बंसल,अतुल मित्तल,विभु पालीवाल,अनिल बंसल,एके गर्ग, रविंद्र जैन,कमल अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, सुरेश काबरा,नरेश चोपड़ा इत्यादि मौजूद रहे।

Comments