Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या की वारदात का पर्दाफ़ाश कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 16 जून 2025, हरियाणवी माडल शीतल 24 की चाकू से हत्या करने के आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इसराना निवासी सुनील के रूप में हुई है।

परिजनों ने 15 जून को थाना मतलौडा में शीतल के लापता होने की शिकायत देकर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कराया था। शीतल का शव सोमवार सुबह सोनीपत के खरखौदा के पास नहर में मिला था।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की थाना मतलौडा में 15 जून को पानीपत की सतकरतार कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे 5 भाई बहन है। चौथे नंबर की बहन शीतल 24 उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी। 14 मई को शीतल अहर गांव में सुटिंग के लिए गई थी। जो वापिस नहीं आई। उन्होंने अपने तौर पर तलाश की जिसका कही कुछ पता नहीं चला। महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 127(6) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार सुबह सोनीपत पुलिस को खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला था। शिनाख्त कराने पर शव की पहचान शीतल 24 के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। और साथ ही दर्ज मामले में परिजनों के ब्यान पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा इजाद कर पुलिस ने देर शाम आरोपी इसराना निवासी सुनील को पार्क हस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपी ने हत्या कर पुलिस पकड़ से बचने के लिए गाड़ी नहर में गिरने का ड्रामा किया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेगी।

Comments