Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 24, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 24 जनवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से एक दिन पूर्व शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व निष्पक्ष एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

हैड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मतदान ही वह अधिकार है जो हर नागरिक के हाथ में शक्ति देकर इस लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। भारत में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की गई। इसी दिन 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। मतदान या चुनाव लोकतंत्र के आधार स्तंभ होते है और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मतदाता ही सबसे अहम होते है।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने इस दौरान शपथ दिलाई कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण निवार्चन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”

हैड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। क्योंकि, प्रत्येक वोट देश के भावी भविष्य की नींव रखती है। हर मतदाता का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार है। इस दिन के मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को समय पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने व पात्र लोगों के वोट बनवाने के लिए जागरूक करना है।

Comments