1 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
BOL PANIPAT : 25 सितंबर 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पेप्सी पूल के पास जीटी रोड पर एक युवक को 1 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम बुधवार शाम को गश्त के दौरान टोल प्लाजा पर थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक थैली लेकर पेप्सी पूल के नजदीक जीटी रोड पर घूम रहा है। युवक के पास प्लास्टिक थैली में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुंरत मौके पर पहुंची। सामने खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से मुड़कर पेप्सी पूल की और चलने लगा। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दलजीत सिंह पुत्र पलविंदर सिंह निवासी वरन डेरा बोहली के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो चूरा पोस्त मिला। बरामद चूरा पोस्त का वजन करने पर 1 किलो 100 ग्राम पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह स्वयं नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए उक्त चूरा पोस्त करनाल से शामली रोड पर स्थित एक ढाबे के पास मिले एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था।
आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
Comments