Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक सहित शातिर चोर गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 26, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 26 अक्तूबर 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 12 गुरूद्वारा के नजदीक गंदा नाला पटरी पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मॉडर्न कॉलोनी सफीदो निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम शनिवार शाम को सेक्टर 12 गुरूद्वारा के नजदीक गंदा नाला पटरी पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक स्पलेंडर बाइक पर सेक्टर 11 की और से आया। पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अभिषेक पुत्र राजिंद्र निवासी मॉडर्न कॉलोनी सफिदो के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 26 अगस्त की रात सरकारी हस्पताल के परिसर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में तहसील कैंप निवासी रमेश नारंग पुत्र जगन्नाथ की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Comments


Leave a Reply