आंगनवाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 27 सितम्बर 2024, थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस ने उरलाना कला गांव में आंगवाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले दो आरोपियों को वीरवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ सेंटी निवासी उरलाना कलां व अनिल निवासी सफीदों के रूप में हुई।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, चोरीशुदा गैस सिलेंडर, 30 किलों चीनी, 26 पैकेट पंजीरी व 40 किलो गेहुं बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की संदिग्ध किस्म का एक युवक उरलाना कला गांव के अड्डा पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनू उर्फ सेंटी पुत्र धनपत निवासी उरलाना कला के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साले अनिल निवासी सफीदों के साथ मिलकर 25 सितम्बर की रात गांव उरलाना कला में एक आंगवाड़ी केंद्र से एक गैस सिलेंडर, चीनी, 26 पैकेट पंजीरी व गेहुं चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में बिमला देवी पत्नी नरेंद्र निवासी उरलाना कला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोनू की निशानदेही पर आरोपी अनिल को सफीदों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया की वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
Comments