एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम-थीम से 15 अप्रैल को पानीपत में प्रवेश करेगा साइकिलों का काफिला: डीसी
-ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में पानीपत का रहेगा अनुकरणीय योगदान
-16 अप्रैल को सुबह करनाल जिला के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन-2.0
-डीसी डाक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने साइक्लोथॉन-2.0 की तैयारी के मद्देनजर दिए दिशा-निर्देश
BOL PANIPAT , 21 मार्च। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार जिला से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 का आगाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कर कमलों से हिसार जिला से शुरू होने वाली यह साइकिल यात्रा नशा मुक्त हरियाणा के सार्थक संदेश के साथ पानीपत जिला में मंगलवार, 15 अप्रैल को पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन बुधवार, 16 अप्रैल को जिला पानीपत से प्रस्थान करेगी। साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के मद्देनजर को प्रदेश भर के डीसी के साथ शुक्रवार को पीएस टू सीएम अरुण कुमार गुप्ता व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं ओएसडी सीएम पंकज नैन ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की।
बैठक उपरांत डीसी डाक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। साइक्लोथॉन में भाग लेने के इच्छुक नागरिक उदयडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन/एंटीड्रग_साईक्लोथॉन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा का रात्रि विश्राम पानीपत में ही रहेगा तथा साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन 16 अप्रैल को सुबह 6 बजे पुलिस लाईन पानीपत से सिवाह गांव के रास्ते फ्लाई ओवर रास्ते टोटल प्लाजा पानीपत से मुनक, गगसीना, घरोडा के रास्ते करनाल जिला के लिए रवाना होगी।
जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी साइक्लोथॉन, जुड़ते जाएंगे साइकिलिस्ट:
डीसी डाक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 15 अप्रैल को पानीपत के पट्टीकल्याणा, समालखा को होते हुए पुलिस लाईन पानीपत में रात्रि ठहराव होगा। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में पानीपत जिला का अनुकरणीय योगदान रहेगा। विगत साइक्लोथॉन में भी जिला की उल्लेखनीय भागीदारी रही थी और इस बार भी जिला इस सामाजिक मुहिम में प्रभावी रूप से आहुति डालेगा।
साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी को मिलेगी साइकिल:
डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के तहत जिला से एक ऐसे साइकिल चालक का चयन किया जाएगा जिसने शुरुआती प्वाइंट से लेकर अंतिम प्वाइंट तक पूरी दूरी तय की होगी और साइक्लोथॉन-2.0 को सफल बनाने में अपना अधिकतम योगदान दिया हो। यदि ऐसे एक से अधिक चालक होंगे तो लक्की ड्रा के माध्यम से ऐसे साइकलिस्ट का चयन किया जाएगा, विजेता को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की जाएगी। विडियो कांफ्रेंसिंग में एसडीएम ब्रहम प्रकाश, एमडी शुगर मिल मनजीत सिह, डीएसपी सुरेश सैनी, जिला खेल अधिकारी धरेंद्र सिंह, एडीआईओ संगीता सैनी, राहगीरी समंवयक संदीप जिंदल एडवोकेट, साईकल क्लब से सतीश चुग, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments