अवैध खनन का कार्य करने वालों पर लगाया अब तक 1 लाख 55 हज़ार 275 रुपए का जुर्माना. 11 वाहन जब्त. 4 पर हुई एफआई आर दर्ज: उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया
-अवैध खनन कार्य का कार्य करने वालों पर प्रशासन की बढ़ी और सख्ती: पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह
BOL PANIPAT, 26 जून। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जिला सचिवालय सभागार में वीरवर को जिला स्तरीय टास्क फोर्स (माइनिंग) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अवैध खनन का कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से और सख्ती बरती जा रही है। अधिकारियों को इसके प्रति और गंभीर होने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अवैध खनन के मामले में 1 लाख 55 हज़ार 275 रुपए का जुर्माना किया गया है व 4 पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की टीम आवश्यक कार्रवाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाती है। अवैध रूप से खनन का कार्य करने वाले अवैध माफिया के खिलाफ प्रशासन अभियान चलाए हुए हैं। इसमें विभाग की टीमों को और सख्ती वरतनी चाहिए तभी जाकर जिले में अवैध खनन का कार्य करने वालों पर शिकंजा कसेगा।
जिला खनन अधिकारी निरंजन ने बताया कि जिले में अवैध खनन का कार्य करने वालों के खिलाफ जहां भी संभावना होती है टीम वहां पहुंचकर एक्शन लेती है। इस मौके पर एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments