पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह 21 से 31 अक्तूबर की श्रृखला के बीच जिला पुलिस मुख्यालय पर किया “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन
BOL PANIPAT : 27 अक्तूबर 2025, पुलिस विभाग की और अमर शहीदों के सम्मान में 21 से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस श्रंखला में जिला पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। 27 अक्तूबर सोमवार को जिला सचिवालय स्थित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कार्यालय में नगर के मौजिज व्यक्तियों के साथ सेमिनार का आयोजन कर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने समाज में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दे अवगत कराया।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने पुलिस की समाज में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस समाज का रक्षक होता है और कानून की रक्षा करना और लोगों से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्त्तव्य होता है। समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे देश की सेना सीमाओं पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करती है, उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस करती हैं। समाज के रक्षक के रूप में पुलिस जानमाल की रक्षा तथा अपराध को समाप्त कर शांति स्थापना में अहम भूमिका अदा करती हैं । पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे रहती है जिनको हमेशा सक्रीय रहना पड़ता है। पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर होते हुए कई बार इस तरह के हालात से गुजरना पड़ता है जहा पर जान का जोखिम होता है। लेकिन हमारे पुलिसकर्मी इस तरह के जोखिम से नही डरते और समाज और देश की सुरक्षा के लिए कभी जान देने से पीछे नही हटते है। उन्होंने कहा जो पुलिसकर्मी शहीद हुए है हमें उनके बलिदान को कभी नही भूलना चाहिए।
इस अवसर पर मौजूद पानीपत बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुहन ने कहा कि पुलिस एक ऐसा संगठन है जो समाज विरोधी कार्यों पर नियत्रंण लगाकर समाजिक व्यवस्था और शांति की स्थापना करता है। जिसका कार्य शांति व्यवस्था की स्थापना करने के साथ साथ कानून को लागू करना भी होता है। पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हरदम तैयार रहती है और हमें भी पुलिस के साथ सहयोग के रुप में होकर कार्य करनें चाहिए ताकि एक अच्छा समाज बन सकें। हम समाज का एक जिम्मेदार नागरिक होनें के नातें पुलिस का सहयोग करें, ताकि एक अच्छा समाज हो सकें।
इस अवसर पर गौरव लीखा प्रधान इंसार बाजार, निशांत सोनी मैन बाजार, संजय वर्मा स्वर्णकार सभा, सुनील सिंगला गुड़ मंडी बाजार, राम नरायण, मेराज हसन साबरी व काफी सख्या में अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments