Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


HOPE4U संस्था द्वारा ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at June 13, 2025 Tags: , , ,

सेवा परमो धर्मः अथार्त सेवा ही परम धर्म है का दिया नारा

BOL PANIPAT : HOPE4U संस्था के तत्वाधान में जी.टी. रोड पर राहगीरों के लिए मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया. HOPE4U जिसका मुख्य उद्देश्य है (सेवा परमो धर्मः) अथार्त सेवा ही परम धर्मः है. इसके अंतर्गत गरीब व जरूरतमंद लोगो की सहायता करना, पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना तथा बेसहारा पशु-पक्षियों की देखभाल करने आदि के कार्य किये जाते है. 

छबील, दूध और पानी का ठंडा मीठा पेय है, यह एक शीतलता प्रदान करने वाला पेय है जो गर्म मौसम में डिहाइड्रेशन से लड़ने और शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। 

भीषण गर्मी को देखते हुए जी.टी. रोड पर HOPE4U संस्था द्वारा ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। राहगीरों ने जहां छबील पर रूककर अपनी प्यास बुझाकर गर्मी से राहत महसूस की वहीं वाहन चालकों को रोक-रोककर पानी पिलाया गया। 

संस्था प्रधान दीपक मित्तल ने बताया कि दूसरों की मदद करना एक नेकी है जो धर्म की स्थापना मे भी मदद करता है। यदि आप पैसे वाले हैं और गरीबों ‌‌‌की मदद करते हैं तो निश्चिय ही गरीबों के लिए आप भगवान हैं ‌‌‌और आपकी मदद से उन्हें लगता है कि ऐसे भी इंसान इस धरती पर है जो सच के साथ है। यदि भगवान ने हमें सक्षम बनाया है तो हमें निस्वार्थ भाव से उनकी मदद करनी चाहिए, ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए जिनकी मदद करने वाला कोई नही है । न ही कोई अपना और न कोई पराया, क्योंकि कोई देश या कोई इंसान तभी खुशहाल होता है, जब वहां के लोग सभी प्रकार की श्रेणी के इंसानों के प्रति करुणा भाव रख कर उन्हें अपने साथ लेकर चलते है. कोई भी देश महान तभी बनता है जब उस देश के वासी सबके साथ मिल-जुल कर प्रेम से रहते है। इसलिए हमें गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए।

इस अवसर पर शशि मोहन, वंदना गुप्ता, दीपक मित्तल, विकास शर्मा, साहब सिंह, संजय वर्मा, सुरेश कुमार, बलवान सिंह, सुखबीर, रमेश, रामनिवास, मोहित दहिया आदि ने मिलकर छबील के रूप में मीठे पानी का वितरण किया.   

Comments