Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


-चोरी के ट्रैक्टर सहित आरोपी गिरफ्तार. ट्रैक्टर को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 20, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 20 सितम्बर 2024, थाना सनौली पुलिस टीम ने छाजपुर कलां गांव से चोरी हुए ट्रैक्टर सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कृष्णा निवासी कुवारी जबछपुर पूर्णिया बिहार हाल लिवाना सोनीपत के रूप में हुई। आरोपी चोरीशुदा ट्रैक्टर को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था।

थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव को भय मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के मद्देनजर पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में होकर प्रभावी रूप से गश्त कर रही है। थाना सनौली पुलिस की एक टीम वीरवार देर शाम गश्त के दौरान सनौली फ्लाई ओवर पुल के नीचे मौजूद थी। इसी दौरान सदिग्ध किस्म का एक युवक लाल रंग के स्वराज ट्रैक्टर पर सवार होकर पानीपत की और से आया। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कृष्णा पुत्र श्रीकांत निवासी कुवारी जबछपुर पूर्णिया बिहार हाल लिवाना सोनीपत के रूप में बताई। ट्रैक्टर के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक बहाने बाजी करने लगा।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त ट्रैक्टर 17 सितम्बर की रात अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर छाजपुर कला गांव से चोरी करने बारे स्वीकारा। ट्रैक्टर चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में बिजेंद्र पुत्र गोपाल निवासी छाजपुर कला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर छाजपुर कलां गांव में रेकी कर ट्रैक्टर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। वीरवार को आरोपी कृष्णा चोरीशुदा ट्रैक्टर को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments