गंभीर चोट मारने के मामले में आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 25 जून 2024, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने डाडौला गांव में खेत में काम कर रहे पिता पुत्र को गंभीर चोट मारने मामले में एक आरोपी को नारायणा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी डाडौला के रूप में हुई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में लीलू राम पुत्र पहल सिंह निवासी डाडौला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 मई को उसका भाई श्याम सिंह बेटे सतबीर के साथ खेत में काम करने के लिए गया था। दोपहर करीब 3 बजे उसको सूचना मिली कि कृष्ण पुत्र मांगा, विकास, अनुज, कुलविंद्र उर्फ भोला, सतपाल उर्फ फोजी, शिशन, रमेश उर्फ मेसा निवासी डाडौला व अन्य 8/10 युवकों ने श्याम सिंह व सतबीर पर गंडासी, लाठी, डंडों से हमला कर दिया है। वह तभी बेटे गुरमिंदर के साथ खेत में गया जहा श्याम सिंह व सतबीर जमीन पर पड़े हुए थे उक्त सभी गंडासी, लाठी, डंडों से दोनों को पीट रहे थे। यह देख वह दोड़कर उनके पास पहुंचे तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। भाई श्याम सिंह व बेटे सतबीर को इलाज के लिए वह सिविल अस्पताल लेकर गए बाद में दोनों को छाबड़ा अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपी उनके खेते के पड़ोसी है। जमीन विवाद की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम दिया है।
लीलू राम की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि थान औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी कृष्ण पुत्र मांगेराम निवासी डाडौला को नारायणा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments