फर्जी शादी करवा ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया।
BOL PANIPAT : 30 मई 2025, थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने सेक्टर 6 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी युवक की फर्जी शादी करवा ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को वीरवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नलवा कॉलोनी निवासी नीतू उर्फ सागर के रूप में हुई। आरोपी नीतू उर्फ सागर ने मामले में पानीपत माननीय न्यायालय अग्रिम जमानत करवाई हुई थी।
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नीतू उर्फ सागर ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चके अपने साथी आरोपी नूरवाला की धमीजा कॉलोनी निवासी पप्पू व फरार आरोपी सुरेंद्र, विशाल उर्फ राजा, बैबी व शर्मिला के साथ मिलकर साजिश रच सुनील की शर्मिला से फर्जी शादी करवा ठगी करना स्वीकारा। शर्मिला की सुनील के साथ फर्जी शादी करवाने के तीन दिन बाद साथी आरोपी विशाल भाई बनकर शर्मिला को पानीपत से ले गया था। शादी की एवज में सुनील से 86 हजार रूपए लिए थे। पूछताछ में आरोपी नीतू उर्फ सागर ने पुलिस को बताया ठगी की राशि में से उसके हिस्से में 16 हजार 100 रूपए आए थे। जिसमें से कुछ आधे पैसे उसने अपने साथी आरोपियों को दे दिए थे, और कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस बेल पर छोड़ दिया।
मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी आरोपी पप्पू के कब्जे से 2500 रूपए बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में सेक्टर 6 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह भाई पंकज के साथ 4 फरवरी को भोला चौक निवासी पप्पू चौहान से मिला था। पप्पू चौहान कहने लगा वह उसकी शादी करवा देगा और फोन में तीन लड़कियों के फोटो दिखाए। विश्वास में लेने के लिए पप्पू ने पास में बैठे अपने दो अन्य साथियों से उन्हे मिलवाया। जिन्होंने पप्पू को अच्छा व्यक्ति बताया। उनको पप्पू पर विश्वास हो गया और फोटो में से एक लड़की को पसंद कर लिया। 5 फरवरी के पप्पू व उसके दो साथी उसे व उसकी भाभी को लड़की दिखाने के लिए कुरूक्षेत्र लेकर गए। वहा लड़की दिखाने के बाद पप्पू ने शादी कराने के एवज में 1 लाख 11 हजार रूपए की मांग की। उनको कहा लड़की पक्ष गरीब है, ताकि लड़की पक्ष का जो भी खर्च हो इससे पूरा किया जा सके। उन्होंने इसके लिए हां कर दी।
8 फरवरी को नूरवाला के राधे श्याम मंदिर में शादी संपन्न हुई। अगले दिन गोकूल गार्डन में रिसेप्शन रखा गया, जिसमे 250 से अधिक मेहमान शामिल हुए।
14 फरवरी शाम को दुल्हन का भाई उसे लेकर चला गया। उसके बाद लड़की घर नहीं आई। उनको बांद में अहसास हुआ पप्पू ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे उक्त राशि की ठगी की है। थाना सेक्टर 13/17 में सुनील की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
Comments