Friday, June 13, 2025
Newspaper and Magzine


स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने में सक्रिय योगदान करें : ADC

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 29, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 29 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एडीसी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अबकी बार स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।  
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय महत्व का पर्व है, जो देश भक्ति की भावना से जुड़ा है। सभी अधिकारियों का संवैधानिक व नैतिक दायित्व है कि वे इस पर्व को सुव्यवस्थित ढंग से, निष्ठापूर्वक, व ईमानदारी से मनाने में सक्रिय योगदान करें, ताकि जिला का प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रता दिवस पर शामिल होकर असंख्य देशभक्तों की कुर्बानियों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान प्रदान कर सके।
       उन्होंने कहा कि  स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। एडीसी ने बरसात के मौसम को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को ये आदेश भी दिए कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह के लिए वाटरप्रूफ शामियाना लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि मौसम की खराबी के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की कार्रवाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समारोह स्थल पर पानी जमा होने की स्थिति में तत्परता से निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सभी विभागाध्यक्ष 5 अगस्त तक सम्मानित किए जाने की अनुशंसा सीटीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। इस मौके पर पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार और एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, सीएमओ जयंत आहुजा, कार्यकारी अभियंता नगर निगम राजेश कौशिक, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग सुरेश सैनी के अलावा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments