पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अमन प्रथम रहा
BOL PANIPAT : आई. बी. पी. जी महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग में बीएससी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का संचालन नीरू के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स रहा । बीएससी के प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर पोस्टर बनाए गए, जिसमें उन्होंने पोस्टर के माध्यम से यह दर्शाया कि किस तरह से आज के समय में विभिन्न क्षेत्रों में रोबोटिक्स का प्रयोग बढ़ रहा है । जिसमें से अमन प्रथम रहा, स्वाति मौर्य द्वितीय और अंशिका तृतीय रही।
प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मालिक द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि , कंप्यूटर विज्ञान के संदर्भ में, रोबोटिक्स एक बहु-विषयक क्षेत्र है जो रोबोट के डिजाइन, निर्माण, संचालन और उपयोग से संबंधित है। यह कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के पहलुओं को मिलाकर ऐसी बुद्धिमान मशीनें बनाता है जो स्वायत्त रूप से या मानवीय मार्गदर्शन में कार्य करने में सक्षम है |
विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने कहा कि रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में सभी को अवेयर होना बहुत जरूरी है ताकि आई.टी. से संबंधित किसी भी प्रकार के जोखिम से बचा जा सके । अश्विनी गुप्ता ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स एक ऐसा विषय है जिसमें सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है |
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अश्विनी गुप्ता और विनय भारती द्वारा निभाई गई । इस कार्यक्रम में , डॉ. नीतू , दिप्ती जुनेजा, मोहित, प्रीति मलिक, मिलन शर्मा, पूजा रूहल, पूजा शर्मा, टिंकू, गणेश, संगीता आदि उपस्थित रहे ।
Comments