Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत सिविल अस्पताल पानीपत को एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस सौंपी गई

By LALIT SHARMA , in Business , at April 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : “संरक्षण” के मूल मूल्य को प्रदर्शित करते हुए इंडियन ऑइल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत, सिविल हस्पताल, पानीपत को उनके निवेदन के आधार पर एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्ब्युलेन्स दिनांक 11 अप्रैल 2025 को सौंपी । 

इस एम्ब्युलेन्स का फ्लेग ऑफ एम. एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफ़ाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ विजय मालिक, सिविल सर्जन, पानीपत, डॉ श्यामलाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल, पानीपत एवं डॉ अमित की खास उपस्थिती रही। साथ ही मे कार्यक्रम में श्री ओमप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री  विवेक नारायण, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।

यह एम्बुलेंस सौंपा जाना, पानीपत जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से गंभीर रूप से बीमार नवजातों और मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करना अब अधिक प्रभावी और सुरक्षित हो सकेगा। अभी तक अधिकतर मरीजों को निजी वाहनों, सामान्य या अपर्याप्त सुविधाओं वाली एम्बुलेंसों तथा सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से बिना किसी पूर्व उपचार के लाया जाता था, जिससे मरीज की स्थिति और बिगड़ जाती थी। यह एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ऐसे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान उच्च स्तरीय जीवन रक्षक उपचार और देखभाल सुनिश्चित करेगी, जिससे शिशु मृत्यु दर एवं अन्य गंभीर जटिलताओं को कम करने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर एम. एल. डहरिया ने इंडियनऑयल की सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा हमारे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रमुख क्षेत्र रहा है, और ये एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्ब्युलेन्स पानीपत जिले में चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाएंगी। ये एम्बुलेंस गंभीर रोगियों को अस्पताल तक ले जाते समय उन्नत जीवन रक्षक उपचार और देखभाल प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगी।

‘इंडियनऑयल आरोग्यम’ इंडियनऑयल की एक प्रमुख CSR परियोजना है, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में लोगों को उनके द्वार पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Comments


Leave a Reply