Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


खल बिनौला दुकान पर लूट का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 23, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 23 अगस्त 2022, सनौली रोड पर शिव चौक के नजदीक खल बिनौला की दुकान पर जनवरी में संचालक से पिस्तौल के बल पर लूट का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को सीआईए टू की टीम ने गिरफ़्तार किया। आरोपी की पहचान अजय निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई है।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया 13 जनवरी की देर साय सनौली रोड पर शिव चौक के पास खल बिनौला की दुकान में दो अज्ञात युवक हथियार से लैस होकर दुकान संचालक को लूटने के लिए अंदर घुसे थे। इसी दौरान जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा में तैनात एसए सिपाही विक्रम को आरोपियों बारे गुप्त सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुँच गया। सिपाही विक्रम को देखकर दोनों आरोपी दुकान से निकलकर भागने लगे उनमें से एक आरोपी ने भागते हुए देसी पिस्तौल से फायर कर दिया। सिपाही विक्रम ने बचाव करते हुए एक आरोपी को मौके पर ही अवैध देसी पिस्तौल सहित दबोचने में कामयाबी हासिल कि थी। एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवेश पुत्र हरबंस निवासी बाघडू जीन्द के रूप में हुई थी।

पूछताछ में आरोपी प्रवेश ने भागने वाले अपने साथी आरोपी की पहचान अजय पुत्र हुकमचंद निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई थी।

थाना किला में सिपाही विक्रम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395,511,285 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सीआईए टू पुलिस की टीम ने आरोपी प्रवेश को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी प्रवेश ने भागने वाले अपने साथी आरोपी की पहचान अजय पुत्र हुकमचंद निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ था दोनो आरोपी मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए लूट की योजना बना वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध पिस्तौल सहित दुकान के अंदर घुसे थे। वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल आरोपी प्रवेश ने गांव राजाखेड़ी निवासी मनोज से 6 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकार किया था। असला तस्कर आरोपी मनोज को उसके गांव से आरोपी प्रवेश की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी प्रवेश व मनोज को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए टू की टीम वारदात में संलिप्त फरार चल रहे आरोपी अजय की धरपकड़ के लिए लगातार उसके संभावित ठीकानों पर दबिस दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल-बदल कर रह रहा था। सीआईए-टू की टीम को सोमवार सायँ आरोपी अजय के चौटाला रोड पर घूमने बारे गुप्त सूचना मिली तो टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया । गहनता से पूछताछ करने बाद पुलिस टीम ने आरोपी अजय को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments