Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


सेना भर्ती : एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 27, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT , 27 अक्तूबर। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने विगत 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण किया था उनका एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही रजिस्टर की गई मेल आईडी पर भी जानकारी दे दी गई है। अभ्यर्थी अपना आईडी और पासवर्ड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड उच्च क्वालिटी पेपर साईज ए-4 पर भी प्रिंट करें।
उन्होंने बताया कि कोई भी अभ्यार्थी एडमिट कार्ड में हेराफेरी करते हुए पाया गया तो उसे भर्ती में दौडऩे की अनुमति नही दी जाएगी और पुलिस के हवाले किया जाएगा। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे दलालों से भी सावधान रहें। सेना में भर्ती नि:शुल्क की जाती है। किसी भी दलाल व धोखेबाज के बहकावे में ना आएं। भर्ती के दौरान नशीली दवाओं को प्रयोग एवं फर्जी दस्तावेजों को पेश ना करें, जिससे उनका नुकशान हो। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटज्वाईनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइनडॉटकॉम वैबसाईट या टैलीफोन नम्बर 01262-253431 पर और हैल्पलाईन नम्बर 8901384498 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड, आरजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ओपन स्कूल प्रमाण पत्र के साथ टीसी या एसएलसी प्रमाण पत्र, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ होना चाहिए, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, एफिडेविट जिसका प्रारूप वैबसाईट पर उपलब्ध है, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक और 20 पासपोर्ट साईट फोटोग्राफ लाने अनिवार्य है। सभी कागजातों की दो अतिरिक्त फोटो प्रति लेकर आना अनिवार्य है।

Comments