बुलेट से ज्यादा शक्तिशाली हैं बैलेट: वीना हुड्डा
BOL PANIPAT , 25 जनवरी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जीटी रोड़ स्थित आर्य पी.जी. कालेज के सभागार में जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि राष्ट्र सबसे ऊपर है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए व राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान जरूरी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर 18 वर्ष से उपर के युवा -युवती को वोट बनवाना चाहिये।
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि बुलेट से ज्यादा बैलेट शक्तिशाली होती है। हमें इसका ध्यान रखकर मतदान करना चाहिये। मतदान के अधिकार का इस्तेमाल लोकतंत्र को मजबूत करता है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शुद्ध व निर्भिक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने वोट का संदेश देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हमें निष्पक्ष होकर जाति,धर्म से उपर उठकर मतदान करना चाहिये। जिन नागरिकों ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है उन्हें समय रहते वोट बनवाना चाहिये व दूसरे लोगों को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिये और वोट का सही समय पर सदुपयोग करना चाहिये। शुद्ध मतदान हमारे हाथ की ताकत है। हमें सरकार को कोसने की बजाय सही का चयन करना चाहिये। लोकतंत्र में वोट बूंद की तरह है जिस प्रकार से एक- एक बूंद से सागर बतना है उसी प्रकार से एक- एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए वोट डालना जरूरी है। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमीत कुमार, कॉलेज प्राचार्य जगदीश गुप्ता, तहसीलदार सुदेश राणा (निर्वाचन), सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशिक, कोमल, महेद्र के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Comments