Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने संभाला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 17, 2025 Tags: , , , , ,

-कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना तथा अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगाने के साथ-साथ आमजन को न्याय दिलाना रहेगी प्राथमिकता : एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस

BOL PANIPAT : 17 मई 2025, भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने शनिवार 17 मई को पानीपत पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में बीते दिनों किए गए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक पानीपत के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व में वे मधुबन में हरियाणा आर्म्ड पुलिस पांचवी बटालियन में कमांडेंट का कार्यभार संभाल रहे थे।
आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह का जिला पानीपत पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, डीएसपी नवीन संधु व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक पानीपत भूपेंद्र सिंह भारतीय पुलिस सेवा, हरियाणा कैडर के 2014 बैच के अधिकारी है। वे स्वच्छ छवि के जनप्रिय तथा आमजन के कार्यों के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। इनका जन्म 1969 में हुआ। एसपी स्वभाव से काफी मिलनसार है।
एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने BE (बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग) मैकेनिकल व MS (मास्टर ऑफ साइंस) किया है। इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनल के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से संबंधित समस्याओं का अविलम्ब समाधान करने की रही हैं। जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। वे सिरसा जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक, आईआरबी बटालियन भोंडसी व हरियाणा आर्म्ड पुलिस बटालियन मधुबन में कमांडेंट कार्यरत रह चुके हैं। अपनी नियुक्ति के दौरान संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू एवं शांति पूर्वक बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रही है। सिरसा जिला में तैनाती के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को शांतिपूर्ण एवं सुचारु बनाए रखने के साथ ही नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नवनियुक्त एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पानीपत जिला में आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना। उन्हें न्याय दिलाने के लिए समुचित एवं बेहतर कार्य करते हुए निरंतर कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखना, महिला विरुध अपराध की रोकथाम, अवैध कारोबार पर पूर्णतया अंकुश लगाना व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखना एवं पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बनाए रखना रहेंगी।
जिला में कानून व्यवस्था, अपराध व अन्य गतिविधियों के संबंध में बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। पानीपत जिले को अपराध मुक्त बनाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।

Comments