नंगला पार और धंसौली की कृषि भूमि की बोली 24 अप्रैल को होनी निर्धारित
BOL PANIPAT, 16 अप्रैल। उपायुक्त डॉक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को गांव नंगला पार और धंसौली की 587 एकड़ कृषि भूमि कि एक वर्ष पट्टे के लिए बोली उप मंडल अधिकारी कार्यालय समालखा में 24 अप्रैल को 11 बजे बजे निर्धारित है। बोली के इच्छुक समय पर पहुंचकर बोली लगा सकते हैं।
Comments