विधानसभा में 100 से अधिक स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करेगी भाजपा.
मोदी जी मन की बात के माध्यम से जन-जन की बात करते हैं : डॉ अर्चना गुप्ता
बापौली मण्डल के कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने लगाई ड्यूटी
BOL PANIPAT : 21 अप्रैल, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा संस्करण पूरे राज्य की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 100 स्थानों पर कम से कम 100 लोगों के साथ सुनने का निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है। इसलिए पानीपत की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्येक विधान सभा में 100 स्थानों पर कम से 100 लोगों के साथ सुनना सुनिश्चित किया जाए। ये शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने बापौली मण्डल की कार्यकारिणी कि बैठक करते हुए कहे।
डॉ अर्चना गुप्ता ने बैठक में कहा की प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में समाज में हो रहे सकारात्मक नवाचारों का जिक्र करते है। विभिन्न विधाओं,, प्रकल्पों तथा समाज में योगदान देने वाली हस्तियों का जिक्र करते है ।इन सबसे समाज के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसलिए अधिक से अधिक लोगो इस कार्यक्रम से जोड़ने का काम करे। विदित रहे इस बार प्रधानमंत्री मन की बात का 100 वां संस्करण होगा जी आगमी 30 अप्रैल की प्रसारित होगा।
डॉ अर्चना गुप्ता ने बैठक ने पन्ना प्रमुखों तथा पन्ना समितियों के गठन की प्रगति का ब्यौरा लिया तथा कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी निर्धारित की।
इस अवसर पर ऋषिपाल रावल,पीताम्बर रावल,निशा सिंह,गंगाराम स्वामी, जोनी रावल,सुनील फोर,जितेंद्र वर्मा,सुरेंद्र जलमाना, रविन्द्र रावल,हरपाल आर्य,शिवकुमार, जितेंद्र मिर्जापुर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments