11 फरवरी मंगलवार को जन आवाज सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर
BOL PANIPAT : 9 फरवरी, पानीपत में रक्त की कमी के चलते 11 फरवरी मंगलवार को जन आवाज सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी सोसाइटी के प्रधान जोगिंदर स्वामी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी उन्होंने कहा कि कोविड के समय जब सब कुछ लॉकडाउन किया हुआ था उस समय हमारी सोसाइटी के साथियों एक बहुत बड़ी चैलेंज को स्वीकार करते हुए पूरे 1 साल तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और जरूरतमंद लोगों की रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि पानीपत में जब भी रक्त की कमी होती है उस समय जन आवाज सोसाइटी की टीम पूरी मजबूती के साथ हमेशा खड़ी होती है उन्होंने शहरवासीयो से अपील करते हुए कहा कि उनके रक्तदान से किसी को जीवन दान मिल सकता है इसलिए वह बढ़ चढ़कर रक्तदान करते रहे
Comments