शांति और सदभावना से मनाएं ईद का त्योहार.
BOL PANIPAT : 28 जून 2023, थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव अधमी, सनौली खुर्द, नवादा आर, नवादा पार, गढ़ी बेसिक, राणा माजरा व जलालपुर में मस्जिदों के इमाम व गांव के मौजिज लोगों से मिलकर ईद के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि सभी जाति, धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और किसी भी तरह का कोई मनमुटाव न पनपने दें। शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्योहार मनाएं। इस दौरान लोगों ने भी अपने विचार रखे और आश्वासन दिया कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाते हुए कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगें। कहा कि किसी भी धर्म का त्योहार रहा हो जिले में अब तक सभी ने एक दूसरे का सम्मान किया है जो आगे भी ऐसे ही बना रहेगा।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा व कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए जिला के सभी थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हैं। प्रत्येक गांव, गली मोहल्ले व कालोनियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। सामाजिक सौहार्द व कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने वालो के विरूद्ध आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत डायल 112 या संबंधित थाना प्रभारी या चौकी इंचार्ज को दें।
Comments