प्रॉपर्टी आईडी को आम नागरिक करवा सकेंगे सेल्फ सर्टिफाइड: विवेक चौधरी
BOL PANIPAT , 3 मार्च। नगर निगम ने आम नागरिकों को हाऊस टैक्स में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पहल की है। जिसके तहत कोई भी आम नागरिक अपनी प्रोपर्टी आईडी को सेल्फ सर्टीफाईड करवाकर उसकी त्रुटियां दूर करवा सकेगा ताकि सम्पत्ति करके आंकलन में लोगों में किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति ना हो और गलत हाऊस टेक्स किसी से ना वसूला जाए।
निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की नगर निगम, पानीपत द्वारा प्रोपर्टी आई0डी0 को सैल्फ सर्टिफाईड करवाने का कार्य नगर निगम के पालिका बाजार कार्यालय में सम्पति कर शाखा कमरा न0 1 में किया जा रहा है। इसमें कोई भी आम नागरिक किसी भी कार्य दिवस में आकर अपनी प्रोपर्टी आईडी को सेल्फ सर्टीफाईड करवा सकता है।
विवेक चौधरी ने सभी नगरवासियों से अनुरोध करते हुए अपील कि सभी नागरिक बढ़-चढ़ कर अपनी प्रोपर्टी आई0डी0 को सैल्फ सर्टिफाईड करवायें। इस कार्य के लिए जो आम नगारिक अपनी प्रोपर्टी आईडी को सेल्फ सर्टीफाईड करवाना चाहता है वह ऊपर दिए गए कार्यालय में प्रोपर्टी आई0डी0, रजिस्टर्ड मोबाईल न0 (ओ0टी0पी0 लेने हेतू), आधार कार्ड दस्तावेज साथ लेकर आये। ताकि मौके पर ही उनसे ओटीपी प्राप्त किया जा सके।
निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने बताया कि इस कार्य के लिए निगम द्वारा लोगों को फोन करके भी जानकारी दी जा रही है और इस प्रक्रिया को समझाया जा रहा है की उनके द्वारा सम्पति को सैल्फ सर्टिफाईड किया जाना किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण सम्पत्तिकर आंकलन के रोकने में बहुत मदद करेगा।
Comments