पानीपत में कांग्रेस भवन में हुई कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स की मीटिंग
BOL PANIPAT : पानीपत रेड लाइट स्थित कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स की मीटिंग हुई जिसमे मुख्य अतिथि जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित विकास ने शिरकत की ओर कांग्रेस पार्टी को जिला स्तर पर किस तरह से मजबूत किया जाए और ज्यादा से ज्यादा युवाओं पार्टी से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई । साथ ही कांग्रेस से जुड़े सभी कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया की बीजेपी सरकार द्वारा जो सोशल मीडिया पर दुरप्रचार किया जा उसकी सचाई लोगो के सामने लाने का काम करे साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर प्रमुखता से काम करे और पोस्ट के साथ हेज टैग का प्रयोग जरूर करें.
इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की इस सरकार के शासन काल में बेरोजगारी आज सभी रिकॉर्ड तोड दिए है वही इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने भी बीजेपी पर तंज कसा और कहा इस सरकार ने पानीपत के लोगो को तंग करने का काम किया है यह सरकार बिना सोचे समझे कानून लेकर आती है और फिर लागू कर देती है
इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल,तेजेंद्र मक्कड़,यशपाल अहलावत डॉ शशि लूथरा, कर्ण सिंह कादियान,राज किरण सहगल, हुकम सिंह छोक्कर, गुलशन मल्होत्रा,अनिल कुमार बाल्मीकि,अंकित राणा ,रमन आदि मौजूद रहे
Comments