Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


डीसी ने साइक्लोथॉन की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक भागीदारी करने का किया आह्वान

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 4, 2025 Tags: , , , , ,

-साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर जिला में हुए अब तक 5500 रजिस्ट्रेशन: डीसी

BOL PANIPAT, 4 अप्रैल। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि 16 अप्रैल को पानीपत में साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह साइक्लोथॉन नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत आयोजित होगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया।
डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि युवा वर्ग ही इस मुहिम को आगे बढ़ा सकता है और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर सकता है। उन्होंने युवाओं से भी इस साइक्लोथोन में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक साइक्लोथोन में 5500 रजिस्ट्रेशन किया जा चुके हैं और लोग ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

Comments