Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


ज़िला भाजपा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर कारगिल शहीदों किया नमन।

By LALIT SHARMA , in Politics , at July 26, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 26 जुलाई, जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस पर कार्यकर्ताओ सहित पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम मे भारत माता कि जय, वन्दे मातरम व भारतीय सेना जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगगाये जा रहें थे। अर्चना ने कहा देश सदैव कारगिल शहीदों का ऋणी रहेगा। पाकिस्तानी ऊंचाई पर बैठे थे हमारी सेना नीचे थी इसके बावजूद पूरा कारगिल खाली करा लिया गया था । ये सब भारतीय सेना के शौर्य से संभव हो पाया था।

ये शब्द ज़िला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने के बाद जन समूह को संबोधित करते हुए कही। डा अर्चना ने कहा की शहीदों के साथ उन योद्धाओं को भी कोटि कोटि नमन जो इस कारगिल युद्ध मे घायल हो थे। डा अर्चना ने कहा की भारत की ताकत का अहसास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को भी करा दिया था जब कारगिल एक्शन के बीच उन्होंने वार्ता के लिए अमेरिका जानेके आमंत्रण को कठोरता पूर्वक अस्वीकार कर दिया था। डा अर्चना ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई ने शहीदों के पार्थिव शरीर घर स सम्मान पहुंचाने की प्रथा शुरू की।

कारगिल युद्ध के शहीदों के पार्थिव शरीर स सम्मन घर पहुंचे। यही नहीं शहीदों के परिवारों का ख्याल रखते हुए उनके परिजनों को गैस एजेंसियां व पेट्रोल पंप तक अलाट किए। उन्होंने कहा आज पूरी कृतज्ञता से कारगिल शहीदों व योद्धाओं को नमन करते हैं। डा अर्चना ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने भी सैनिकों का सम्मन बढ़ाते हुए वन रैंक वन पेंशन लागू की। उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी सेना को मजबूत करने मे लगे हैं अब हमारी सेना के पास चिकानू, व राफेल जैसे लड़ाकू विमान हैं। एस 400 की खरीद भी सेना को मजबूती देने वाली हैं। उन्होंने ने कहा अग्नि पथ योजना भी सेना के स शक्तिकरण का एक महती कदम हैं।

डा अर्चना नेकहा की मोदी जी ने आजादी का अमृत महोत्व मना कर देश हर नागरिक के साथ साथ सेना मे भी जोश भरा है। मोदी जी हर दीपावली सैनिकों के बीच मनाते है। ताकि हमारे सैनिकों का हौंसला बुलंद रहे। डा अर्चना ने कहा हमे अपनी सेना पर गर्व है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला भाजपा महा मंत्री कृष्ण छोकर, ज़िला भाजपा मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, भाजपा महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष इंदु कुकरेजा, सुनीता गोयल, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक मधु शुक्ला, मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, मंडल महामंत्री सतीश मेहता व धर्मपाल चोपड़ा, सुशील ठाकुर, हरी ओम शर्मा, महेश, हृदय नाथ पांडे, आदि मोजूद रहे।

Comments