जिला पार्षद रणदीप कई बेनीवाल ने कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से मुलाकात की
BOL PANIPAT: जिला पार्षद रणदीप कई बेनीवाल ने अपने खेमे के सभी पार्षदों के साथ मिलकर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से मुलाकात की। जिला पार्षद ने विकास कार्यों को लेकर और आने वाले चुनावों को लेकर मंत्री से विचार-विमर्श किया। चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों की की गति को तेज किया हुआ है प्रत्येक वार्डों के विकास करवाए जाएंगे और विकास कार्य को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। चौटाला ने कहा कि पंचायत, ब्लॉक समिति व जिला परिषद हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है और इनके द्वारा गांव की हर एक छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा जो भी विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी उसे जरूर पूरा करवाया जाएगा।विकास कार्य को लेकर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
रणदीप बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव जनता की सेवा के लिए लड़ा है और जनता के वह हर काम करवाएंगे इसकी जनता हकदार है।

Comments