Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


कुष्ठ रोगियों से ना करें भेदभाव। उन्हें दे पूरा सम्मान-डीसी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 29, 2024 Tags: , , , , ,

-30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान।

BOL PANIPAT , 29 जनवरी। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जिला को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई भी कोर कसर न छोड़े। जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग कर एक दूसरे को सम्मान दें और कुष्ठ रोगियों के साथ बिल्कुल भी भेदभाव न करें और दूसरों को भी न करने दे।
      उन्होंने अपील की कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें। व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के विरुद्ध खुलकर भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करें। इसके लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हम सबको इसके लिए विशेष तौर पर काम करना होगा ताकि कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाया जाए।
      डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि कुष्ठ रोग कोई छूत की बीमारी नहीं है। यह रोग पूर्णतया ठीक हो सकता है। इसकी दवा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क मिलती है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसका इलाज निशुल्क किया जाता है।

Comments