Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


लोक गीतों के जरिये मतदान जागरूकता मुहिम में जुटी ड्रामा पार्टी की प्रचार टीम

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 18, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 18 सितंबर–लोक गीतों के जरिये मतदान जागरूकता मुहिम में जुटी ड्रामा पार्टी की प्रचार टीम जन-जन तक वोट के महत्व का संदेश पहुंचा रही है। एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पंकज यादव ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में ड्रामा पार्टी प्रचार टीमों द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वोटर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इनके द्वारा विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के जरिये जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रचार टीमें गीत संगीत व लोक गीतों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक कर हैं। आया लोकतंत्र का त्यौहार, जश्न मनावै नर नार आदि गीतों के जरिये लोगों तक लोकतंत्र के पर्व में शामिल होते हुए 5 अक्टूबर को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।
स्वीप कैंपेंनर हितेश शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में मतदाता जागरूकता गीतों द्वारा विभाग की टीम ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रही है। ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने बेहतरीन धुनों के साथ गीत तैयार किए हैं जो लोगों के मनोरंजन के साथ ही मतदान के प्रति जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रचार टीम द्वारा मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलवाकर बढ़चढक़र मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है।

Comments