Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


32 ग्राम स्मैक सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 28, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 28 सितम्बर 2022, सीआईए थ्री की टीम ने 32 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साबीर पुत्र अफलातुन निवासी घोटापुर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी स्मैक को पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए उत्तराखंड के चंबा से कम कीमत पर खरीदकर लाया था।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उनकी एक टीम गश्त के दौरान चौटाला रोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि साबिर निवासी घोटापुर सहारनपुर यूपी स्मैक बेचने का अवैध धंधा करता है। साबिर सैक्टर 29 में रिसालू रोड पर खड़ा है। आरोपी के पास स्मैक होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान साबिर पुत्र अफलातुन निवासी घोटापुर सहारनपुर यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी की पेंट की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 32 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया आरोपी साबिर के खिलाफ थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ वह स्मैक को पानीपत आस पास के क्षेत्र में बेचने के लिए उत्तराखंड के चंबा से 50 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी साबिर को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Comments