अधिकारियों के प्रभावी प्रयासों से नागरिकों की समस्याओं का हो रहा मौके पर समाधान: एसडीएम ब्रह्मप्रकाश
जिला परिषद सीईओ ने की शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा
शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित 32 समस्याएं पहुंची
प्रशासन समस्याओं के समाधान को लेकर कर रहा गंभीरता से कार्य
BOL PANIPAT, 7 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन का प्रदेश की जनता को वर्तमान में अतुलनीय लाभ मिल रहा है। आम नागरिक की समस्याओं का मौके पर निदान हाने से नागरिकों में खुशी की लहर है। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया के निर्देश पर जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को आयोजित किए गए जनता समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि परमार्थ के लिए अधिकारी अपने आप को समर्पित करके जनसमस्याओं का कम से कम समय में समाधान कर रहे हैं। अधिकारियों के प्रभावी प्रयासों से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है। सामाजिक कल्याण के लिए प्रशासन द्वारा इस दिशा में अभूतपुर्व कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि एक आदर्श जिला बनाने के लिए जिले के लोगों को समस्याओं से मुक्त होना आवश्यक है। इसके लिए अधिकारी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।
समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए निगम के संयुक्त-आयुक्त डॉ. संजय व जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने कहा कि पारदर्शी व जवाबदेही के साथ सभी अधिकारियों कार्य कर रहे हैं। समाधान शिविर मेें आ रही समस्याओं की भी उन्होंने समीक्षा की व अधिकारियों को और तीव्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों अनुसार समस्याओं के निदान की स्थिति जानी। समाधान शिविर में क्रिड विभाग, पैंशन विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित 32 समस्याएं विभिन्न लोगों द्वारा दी गई। एसडीएम ने सभी समस्याओं का तत्काल निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
समाधान शिविर में प्रार्थी सोनिया, प्रेरणा, ममता, कमलेश, नेहा, प्रिती, अंजली, हरिओम, साक्षी, बिन्दू, वंशिका, दीपांशु ने प्रशासन से उग्राखेड़ी स्टेडियम में हैण्डबाल कोच की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कोच के अभाव में उनकी प्रतिभा प्रभावित हो रही है। एसडीएम ने डीएसओ को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
प्रार्थी विकास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया। एसडीएम ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी रणधीर वासी छाजपुर ने गुम हुए लडक़े मनीष की जांच सीआईए पुलिस से करवाने का पत्र के माध्यम से अनुरोध किया। एसडीएम ने पुलिस विभाग को मामले की जांच के लिए निर्देश दिए।
प्रार्थी मुकेश ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह गरीब व्यक्ति है। आय का कोई जरिया नही है। उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। उन्होंने विधुर पैंशन बनवाने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। एक अन्य मामले में गीता रानी वासी विकास नगर ने प्रशासन से विधवा पैंशन बनवाने के लिए अनुरोध किया। एसडीएम ने दोनों समस्याओं के समाधान को लेकर सम्बंधित विभाग को जांच के आदेश दिए। प्रार्थी यशपाल ने असंध रोड़ व गोहाना मोड़ पर पुल के नीचे बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग फीस निर्धारित करने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। एसडीएम ने सीएमसी को इस मामले पर विचार करने के लिए कहा।
प्रार्थी रमेश वासी गांव सिठाना ने प्रशासन से बिजली बिल माफ करवाने व दोबारा मीटर लगवाने की प्रार्थना की। एसडीएम ने यूएचबीवीएन के एसई को जांच के निर्देश दिए। निर्मला वासी तेज कॉलोनी तहसील कैम्प ने खाता नम्बर ठीक करवाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया। एसडीएम ने सम्बंधित विभाग को जांच के आदेश दिए। एक मामले में प्रार्थी बबली ने दिव्यांग के लिए व्हील चेयर दिलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके पति विकलांग है। आर्थिक रूप से चेयर खरीदने में सक्षम नही है। उन्होंने व्हील चेयर दिलवाने का अनुरोध किया। एसडीएम ने रैडक्रास सचिव को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
प्रार्थी बबली वासी विकास नगर ने हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए एसडीएम से अनुरोध किया। एसडीएम ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी गीता वासी राजाखेड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने का अनुरोध किया। एसडीएम ने सम्बंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी ईश्वर वासी कुराना ने राशनकार्ड अलग करवाने के लिए अनुरोध किया। निगम संयुक्त आयुक्त ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिए। मुंशी राम वासी जस्वीर कॉलोनी ने मकान की मरम्मत करवाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया। एक अन्य प्रार्थी दिनेश वासी राज नगर ने विभाग द्वारा भेजे गए बिजली बिल को दुरूस्त करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर सीटीएम टिनू पोशवाल,डीटीओ हजारा सिंह, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा,डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, एलडीएम राजकुमार,जिला ,खेल प्रशिक्षक सुषमा, एसडीओ सुबेसिह,पुलिस कैम्लेंड अधिकारी सुरेश, हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा, जोगेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments