रक्त दान करके कमाये पुण्य: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-आई बी महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
BOL PANIPAT , 7 अप्रैल। स्थानीय आईबी महाविद्यालय की लाईब्रेरी में सोमवार को युवा रैड क्रास, एनसीसी, एनएसएस व रैड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त इक्कठा करना प्रमुख रूप से रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने भाग लिया व कहा कि हमें रक्तदान करके पुण्य कमाना चाहिये । दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिये। रक्तदान से गम्भीर रूप से बिमार व घायल लोगों की जान बचाई जा सकती है। हमें रक्तदान करने से कभी भी कुरेज नहीं बरतना चाहिये। रक्तदान शिविर से अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित होती व जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो जाता है। इस तरह के शिविर लोगों के लिए लाभदायी होते हैं।
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा कम होती है। नियमित रक्तदान से ह्रदय रोग को कम करने में भी मदद मिल सकती है। रक्तदान करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
उपायुक्त ने इस नेक कार्य के लिए आयोजन समिति का आभार प्रकट किया व बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त का महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बुके व स्मृति चिन्ह और तुलसी के पौधे वितरित कर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त ने रक्तदान कर रहे युवाओं का हौंसला बढ़ाया व उनसे रक्तदान शिविर के बारे में बातचीत की।
मेयर कोमल सैनी ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव सेवा और परोपकार पर टिकी होती है। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो प्रत्यक्ष रूप से जीवन बचाने में सहायक होता है।
प्राचार्य डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। जो अनगिनत जीवन बचाने में सहायक होता है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस पुनित कार्य में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व का परिचय दिया है। इस शिविर में 120 यूनिट एकत्रित किए गए।
इस मौके पर प्रबंधक समिति महासचिव एम.एल. मिगलानी, रवी गोसाई, परमवीर धिंगड़ा, रमेश नागपाल, चन्द्रशेखर शर्मा, राजेश नागपाल, अशोक मिगलानी, उप प्राचार्य डॉ. किरण मदान, डॉ. नीलम, डॉ. पूनम, डॉ. निधान सिंह, डॉ. अर्पणा गर्ग, कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. शशि प्रभा के अलावा कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य मौजूद रहे।
रक्तदाताओं में विनय बंसल ने 83 बार, सफीदों से अभिषेक गर्ग ने 55वीं बार व डॉ. कृष्ण कश्यप ने 44वीं बार रक्तदान किया।
Comments