Saturday, April 26, 2025
Newspaper and Magzine


हर समस्या का होगा तय समय सीमा में समाधान. अधिकारी समस्याओं के समाधान में दे दरिया दिली का दे परिचय : उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 24, 2025 Tags: , , , , ,

-समाधान शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 36 समस्याएं, उपायुक्त ने अधिकारियों के दिये समाधानके निर्देश
मन में अगर सच्चा विश्वास है तो हर समस्या का समाधान है

-समाधान शिविर में ज्यादातर समस्याएं फमली आईडी व पेंशन विभाग से जुड़ी प्राप्त हुई

BOL PANIPAT, 24 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों व उपमंडलों में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर के प्रति लोगों में अटूट विश्वास है। नागरिक खुले मन से इस मंच के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करवाकर कृतज्ञयत हो रहे है। अन्य दिनों की बजाय यह समाघान शिविर सोमवार को जिला सचिवालय कि प्रथम तल पर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। जनता समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि मन में अगर सच्चा विश्वास है तो हर समस्या का समाधान है। अधिकारियों को संदेह व चिंता से परे होकर नागरिकों की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान निर्धारित समय में करना है। अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली सभी समस्याओं का दरिया दिली दिखा कर समाधान करें।
उपायुक्त ने कहा कि यह जनता समाधान शिविर क्षेत्र के लोगों पर एक प्रकार से गहरी छाप छोड़ रहा है। समाधान शिविर में समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोगों की समस्याओं का समाधान अधिकारी सही और गलत का निर्णय करके कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि हर आदमी की अपनी समस्या जहां है वहीं हर समस्या का समाधान भी है। कोई भी समस्या ऐसी नही जिसका समाधान ना हो। हमें सिर्फ अच्छी सोच के साथ समस्या का समाधान करना है। उन्होंने कहा की अधिकारी समस्या लेकर पहुंचने वाले नागरिकों के प्रति नम्र रवैया रखे उन्हें अच्छी तरह से सुने व उनकी समस्या का समाधान करें।
उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि ने कहा देश के विकास में हम सबका योगदान होना चाहिये। छोटे-छोटे कदमों से देश व प्रदेश का विकास होगा। हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसा करने से जहां आम व्यक्ति को लाभ पहुंचेगा वहां देश को मजबूती भी मिलेगी। उन्होंने समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों से भी अनुरोध किया की वे भी धैय रखें हर समस्या का समधान अधिकारियों द्वारा होना है। उन्हें सहयोग करें।
समाधान शिविर में समस्याओं की सुनवाई करते हुए निगम के संयुक्त-आयुक्त डॉ. संजय व जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने कहा कि समस्याओं के समाधान में अधिकारी गहरी रूचि लें व सच्चाई को साबित करके लोगों की समस्याओं का समाधान करें। अधिकारियों द्वारा लिए गए छोटे-छोटे फैसले ही जिले को मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़ी 36 समस्याएं समाधान शिविर में पहुंची जिनका उपायुक्त ने अधिकारियों के सहयोग से समाधान किया। ज्यादातर समस्याएं फैमिली आईडी व पुलिस विभाग से जुड़ी हुई प्राप्त हुई।
प्रार्थी निशा वासी वार्ड 7 ने उपायुक्त के समक्ष प्रार्थना की कि उनकी आईडी में इनकम गलत दर्ज की गई है। मेरी बेटी निष्ठा की इनकम पांच लाख दर्ज की गई है जबकि उसकी उम्र मात्र चार साल है। उन्होंने उपायुक्त से इनकम ठीक करने की प्रार्थन की। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रूकमा वासी आसनकलां ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है व बीपीएल से सम्बंध रखता है। वह अपना कार्य मजूदरी करके चलाता है। सरकार की योजना के तहत अभी तक उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने सरकार की योजना का लाभ दिलवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी कैलाश वासी सिवाह ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह सुबह 9 से रात 10 बजे तक कार्य करता है। जबकि लोकल कर्मचारियों से 9 से 6 बजे तक कार्य लिया जाता है। उन्होंने कहा कि लेबर एक्ट के तहत उनका शोषण हो रहा है। उन्होंने न्याय दिलवाने की मांग की। उपायुक्त ने डिप्टी लेबर कमिशनर को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी समर बहादुर वासी राज नगर ने दिव्यांग पैंशन बनवाने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। उन्होंने उपायुक्त से अपनी पूरी स्थिति बताई। उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यू को तत्काल पैंशन बनवाने के निर्देश दिए। एक अन्य प्रार्थी कविता ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह बिंझौल गांव की स्थाई निवासी है। उनका मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर चुका है। अपना कोई मकान ना होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनके परिवार के सदस्य ही उनका मकान बनने नही दे रहे। पुलिस प्रशासन से उन्होंने कार्यवाही की मांग की।
प्रार्थी सुखबीर, निर्मल सिंह, कृष्णा, करतार वासी दत्ता कॉलोनी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि कॉलोनी में एक व्यक्ति ने जंगली सूअर फार्म खोल दिया है जिसके चलते बच्चो में दहशत है। कई बार जंगली सूअर घर में आ जाते है जिससे गंदगी फैलना आम बात हो गई है। इसलिए उन्होंने प्रशासन से न्याय दिलाने की बात की। प्रार्थी दर्शना वासी करहंस ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके पास आय का कोई साधन नही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का अगर उन्हें लाभ मिलता है तो उनके आगे का जीवन खुशहाली से बितेगा। उन्होंने उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर शुगर मील के एमडी मनदीप सिंह, डीएसपी सतीश वत्स, एलडीएम राजकुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments