Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए जन आवाज सोसायटी और गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसायटी ने डीटीपी कार्यालय पर काटा बवाल

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 19, 2024 Tags: , , , ,

-सैकड़ो करोड़ के यूडीलैंड घोटाले में शामिल डीटीपी अधिकारियों, अंसल मालिको को तत्काल किया जाए गिरफ्तार और गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को मिले मालिकाना हक -स्वामी

BOL PANIPAT:19 जनवरी, गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को उनका मालिकाना हक दिलवाने के लिए गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी और जन आवाज सोसायटी के सदस्यों ने डीटीपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया इस मौके पर दुकानदारों ने कहा कि हमने अंसल एपीआई को अपनी दुकानों की पूरी पेमेंट कर दी और असल मालिकों ने उन्हें इसके बदले एन. ओ. सी भी जारी कर दी लेकिन उसके बाद उनकी दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए गए कि आपकी दुकान अवैध है इसकी कंप्लीशन जारी नहीं हुई 13 -14 साल से हम अपनी दुकान चला कर अपनी जीविका कमा रहे हैं लेकिन अब डीटीपी विभाग अपनी सीलिंग की तलवार हम पर लटकाये हुए हैं हमने अपनी खून पसीने की कमाई से अपनी जीविका चलाने के लिए यह दुकान खरीदी थी लेकिन अब सरकार हमें उजाड़ने पर तुली हुई है
गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी के प्रधान राज कालडा ने कहा कि वह कई सालों से इन दुकानदारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन अधिकारियों और सरकार की ढुलमुल नीतियों के चलते हम लोग इसमें पीस रहे हैं हमारे ऊपर सीलिंग की तलवार लटक रही है लेकिन सरकार हम पर कोई ध्यान नहीं दे रही
एसके राणा महासचिव गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी ने बताया कि बप विभाग हम पर यह थोपना चाहता है कि हम ही पूरे हरियाणा की अंसल सुशांत सिटी के पैसे जमा करें उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है जिन लोगों को जेल में जाना चाहिए वह खुले घूम रहे हैं और बेबस दुकानदार दर-दर भटक रहे हैं
जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने कहा कि अंसल एपीआई मालिकों और डीटीपी अधिकारियों ने भू माफियाओं के साथ मिली भगत करके हरियाणा की अंसल एपीआई यूनिटो में यूडीलैंड बेचकर सरकार के साथ सैकड़ो करोड़ का घोटाला किया जब हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो अपने अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार ने अंसल एपीआई को दिवालिया घोषित करवा दिया जबकि उनके ऊपर यूडीलैंड की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मुकदमे तक दर्ज थे सरकार को उसे दिवालिया घोषित करने से पूर्व बेबस दुकानदारों पर भी ध्यान देना था उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों ने सरकार द्वारा अप्रूव्ड भूमि के अंदर दुकान खरीदी थी और 12- 13 साल पहले यह लोग दुकान बनाकर बैठे हुए हैं तब कोई नोटिस इन को नहीं दिया गया और ना ही इनका निर्माण से रोका गया लेकिन अब अंसल को दिवालिया करने के बाद डीटीपी विभाग द्वारा इन लोगों पर सीलिंग की तलवार लटकाई जा रही है
उन्होंने कहा कि सैकड़ो करोड़ के घोटाले बाज को दिवालिया घोषित करके उसे क्लीन चिट देने वाली सरकार और उच्च अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से दोषी है उसका हरजाना सरकार को लोगों की कंप्लीशन जारी करके भरना चाहिए उन्होंने कहा कि जब तक यूडीलैंड की रजिस्ट्री रद्द नहीं होती और इसमें शामिल अंसल मालिको ,डीटीपी अधिकारियों को सलाखों के पीछे नहीं डाला जाता उनकी यह लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सांसद संजय भाटिया का घेराव करके अपनी आवाज उन तक पहुंचायेगे उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जब तक गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को उनका मालिकाना हक नहीं मिल जाता औरअपराधी लोग सलाखों के पीछे नहीं जाते तब तक जारी रहेगी
इस अवसर पर कंवरपाल अहलावत, रंजीत भोला डीपी ग्रोवर,सरदार कवलजीत सिंह, कुलदीप शर्मा,मनोज कुमार, सुनील डावर, नरेंद्र बैरागी, विक्की शर्मा ,राज शर्मा , कुणाल कपूर अजय राणा,मन्नू देव, कुलदीप चौहान वीरेंद्र गहल्याण, सनी ,कर्मवीर, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Comments