Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में विश्वविधालय  स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप की शानदार शुरुआत

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 5, 2024 Tags: , , , , ,

·        कुरुक्षेत्र विश्वविधालय से सम्बद्ध 55 कालेजों के 210 स्वयंसेवक और प्रोग्राम ऑफिसर लें रहे आवासीय कैंप में भाग

·        संरक्षण: एनएसएस सेल, कुरुक्षेत्र विश्व विधालय कुरुक्षेत्र

·        प्रायोजित: राज्य एनएसएस सेल उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार

·        कैंप का थीम: स्वावलंबी युवा: विकसित भारत 2047     

·        खुद के लिए नहीं, समाज के लिए जीना चाहिए हर युवा को: संजय भाटिया लोकसभा सांसद करनाल

·        नि:स्वार्थ भाव और बिना आर्थिक लालच के किसी भी कार्य को करना ही सेवा कहलाता है: राजेश गोयल प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ   

BOL PANIPAT : 05 मार्च. एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में दिन्नांक 05 मार्च को विश्वविधालय स्तरीय सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शानदार आगाज़ हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि संजय भाटिया लोकसभा सांसद करनाल ने किया । अति विशिष्ट उपस्थिति में राजेश गोयल प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिनेश कुमार राज्य एनएसएस ऑफिसर (एसएनओ) हरियाणा और अनूप गर्ग प्रधान एसडी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) पानीपत ने कार्यक्रम में शिरकत की और प्रतिभागियों का हौंसला बढाया । मेहमानों का स्वागत कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, उप-प्रधान राजीव गर्ग, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र कुमार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट करके किया । प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, कैंप सेक्रेटरी डॉ राकेश गर्ग, कैंप समन्वयक डॉ आनंद कुमार कुरुक्षेत्र विश्वविधालय, प्रो नीरज डिप्टी समन्वयक कानून विभाग केयूके, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश गर्ग और डॉ संतोष कुमारी सात दिवसीय कैंप का मार्गदर्शन कर रहे है । 5 से 11 मार्च तक चलने वाले इस आवासीय कैंप में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र से सम्बद्ध 55 कालेजों के 210 स्वयंसेवक और प्रोग्राम ऑफिसर भाग ले रहे है जिनमे राजकीय महाविधालय, एडिड कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि की एनएसएस यूनिट्स के स्वयंसेवक शामिल है । पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, जगाधरी, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत जिलों के कॉलेज से पधारे कार्यकर्ता कैंप में शिक्षा, समाजसेवा, खेलों और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियां एवं ख्याति प्राप्त करने वाले विद्वानों से मार्गदर्शन प्राप्त करके अपने ज्ञान में वृद्धि करेंगे । कैंप में एनएसएस कार्यकर्ताओं को समाज को सही दिशा दिखाने तथा बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए जागरुक और प्रेरित किया जाएगा । सात दिवसीय शिविर में प्राप्त जानकारी और अनुभव का लाभ उठाकर स्वयंसेवक समाज हित के कार्य करने में सक्षम होंगे । यह कैंप एनएसएस विद्यार्थियों को समाज की सेवा करने की प्रेरणा और जज्बा देगा और उनके चहुमुखी प्रतिभा का विकास करेगा । सामुदायिक सेवा के माध्यम से ही छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होगा है और उनमें सामुदायिक समझ की भावना पैदा होगी । कैंप के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनार के अलावा मेडिकल चेकअप, ऐतिहासिक भ्रमण, सांस्कृतिक गतिविधियों, सामाजिक सरोकार के मुद्दों आदि का आयोजन किया जाएगा । विदित रहे कि इस कैंप की मेजबानी का गौरव कॉलेज को प्राप्त हुआ है जो कॉलेज के एनएसएस इतिहास का एक यादगार और गौरवपूर्ण पल है । सभी स्वयंसेवकों के रहने और भोजन की पूर्ण व्यवस्था कॉलेज में ही की गई है ।

पंजीकरण का दायित्व प्रो मनोज कुमार, प्रो विशाल गर्ग, प्रो आशीष गर्ग, प्रो सोनिका शर्मा और प्रो पूजा धींगडा ने निभाया । प्रोग्राम ऑफिसर्स में राजकीय महाविधालय पानीपत से प्रो दीप्ति गाबा, राजकीय महाविधालय बापौली से प्रो ऋतु मान, दयाल सिंह कॉलेज करनाल से डॉ डिंपल खोसला, राजकीय महाविधालय इसराना से डॉ राज पाल कौशिक आदि ने कैंप में शिरकत की । कैंप का संरक्षण एनएसएस सेल, कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र तथा इसे राज्य एनएसएस सेल उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार ने प्रायोजित किया है । मंच संचालन डॉ संगीता गुप्ता ने किया । सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।   

     संजय भाटिया सांसद करनाल लोकसभा ने कैंप के उदघाटन सत्र में बोलते हुए कहा कि देश के हर युवा को खुद के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीना चाहिए और यही  सन्देश एनएसएस हमें देती है । विद्यार्थियों में उज्जवल चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण एनएसएस से ही संभव है । शिक्षा के साथ-साथ इंसान के मन में सेवा भाव, इंसानियत और दया का भाव भी अवश्य होना चाहिए । मदद करने का भाव इंसान का सबसे बड़ा गुण है और इसे उन्होनें अपने परिवार में भी पूरी तरह से लागू किया है ।

राजेश गोयल प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि हमारा देश का भविष्य हमारे युवाओं पर निर्भर है । देश के करोड़ों युवा अपनी बुद्धि, मेहनत और लगन के बल पर देश की सारी समस्याओं का निदान कर सकते है । जो युवा इस कैंप में केवल सर्टिफिकेट पाने या आनंद लेने के लिए आये है तो वे एनएसएस की मूल भावना को समझने वाले युवा नहीं है । नि:स्वार्थ भाव और बिना किसी आर्थिक लालच एवं वेतन के किसी भी कार्य को करना ही सेवा कहलाता है । यही राष्ट्रीय सेवा योजना हमें सिखाती है । यदि किसी भी कार्य को करते हुए हमारे मैन में अहंकार का भाव है तो वह कार्य सेवा नहीं हो सकता है । देश के आर्थिक विकास को नापने के कई पैमाने हो सकते है परन्तु उनकी नज़र में व्यक्ति और उसका परिवार कितना खुश है और उसके जीवन में कितनी शान्ति है ही इसे मापने का आधार होना चाहिए । उन्होनें हर युवा से आह्वान किया कि वे इस सात दिवसीय कैंप का सदुपयोग करेंगे और विकसित भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में अपना भरपूर सहयोग और योगदान देंगे ।

आनंद कुमार कैंप समन्वयक कुरुक्षेत्र विश्वविधालय ने बताया कि कि इस कैंप में भाग लेने वाला प्रत्येक स्वयंसेवक न तो यहाँ केवल सर्टिफिकेट लेने के लिए आया है न ही अपना मनोरंजन करने । विश्वविधालय ने एनएसएस के कैंप और सारे कार्यकलापों को पूरी गंभीरता के साथ लिया है । कैंप का एक-एक प्रतिभागी युवा देश का भावी कर्णधार है । विकसित भारत का स्वप्न अवश्य पूरा होगा और उन्हें अपने प्रत्येक युवा पर पूर्ण विश्वास है । वर्तमान समय में अधिकांश युवा शिक्षित है जो अपनी शिक्षा, बल तथा बुद्धि के बल पर देश की उन्नति करने में पूरी तरह समर्थ है । परन्तु देश में मानसिकता ऐसी बन गयी है कि रोजगार का अर्थ केवल सरकारी नौकरी करना रह गया । समय की मांग है कि देश की उन्नति के लिए युवा आगे आये और ऐसे कार्य करना शुरू करें जिसके परिणाम स्वरूप हमारे देश को लाभ हो तथा अन्य युवाओं को भी रोजगार मिले ।

दिनेश गोयल कॉलेज प्रधान ने कहा कि राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र के प्रति अनन्य निष्ठा और राष्ट्रहित जैसे गुण सच्चे एनएसएस स्वयंसेवक की पहचान है । युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक और यहाँ की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है । सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है. इसलिए युवाओं को भी चाहिए कि वे देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान करें और केवल मात्र देश का एक हिस्सा बनकर न रहे । कॉलेज भी इसी दिशा में प्रयासरत है और युवाओं की क्षमताओं को पहचान कर उन्हें हर संभव अवसर प्रदान कर रहा है ताकि वे सशक्त बने और देश को भी मजबूत बनाएं । युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदार नागरिक के गुण और स्वयंसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से ही इस सात दिवसीय कैंप को कार्यान्वयित किया गया है । उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप से हर कार्यकर्ता कुछ न कुछ सीखकर अवश्य जाएगा ।

डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक सरोकारों को निभाने में सबसे आगे रहती है । सामाजिक सेवा को शिक्षा के साथ जोडऩा ही एनएसएस का मूलभूत सिद्धांत है । गांवों की तस्वीर बदलनी हो या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना हो ऐसे हर कार्य में बेमिसाल भूमिका निभाने का काम एनएसएस कर रहा है । कैंप का एक-एक प्रतिभागी स्वयंसेवक बधाई का पात्र है जो उसने इस कैंप से जुड़ने का फैसला लिया ।

डॉ राकेश गर्ग ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के विकास के आधार होते हैं । वे राष्ट्र की सबसे ऊर्जावान इकाई हैं और इसलिए उनसे इस देश को बहुत उम्मीदें हैं । सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं । युवा ऊर्जा से भरी नदी की तरह है जिसके प्रवाह को एक सही दिशा देने की आवश्यकता है और यही दायित्व यह सात दिवसीय कैंप निभाएगा ।

इस अवसर पर डॉ संगीता गुप्ता, डॉ नवीन गोयल, डॉ संतोष कुमारी, डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, डॉ राकेश गर्ग, डॉ पवन कुमार, डॉ दीपिका अरोड़ा, प्रो जुगमती, प्रो किरण मलिक, दीपक मित्तल उपस्थित रहे ।

Comments