Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणा राज्य की महिला वर्ग कबड्डी टीम ने फाइनल में पंजाब टीम को 38-26 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE SPORTS , at December 3, 2024 Tags: , ,

BOL PANIPAT , 3 दिसंबर। 17वी सर्कल कबड्डी नेशनल पुरुष व महिला प्रतियोगिता पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगड में 30 नवंबर से 2 दिसंबर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की महिला वर्ग कबड्डी टीम ने फाइनल में पंजाब टीम को 38-26 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग कबड्डी टीम को फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच में पंजाब के खिलाफ 48-40 के अंतर से पंजाब टीम ने हरियाणा की टीम को 8 अंकों के अंतर से हराया।
इस उपलब्धि पर सभी खिलाडिय़ों, कोच, मैनेजर एवं एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष व पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पवाँर व एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप दलाल ने सभी पदाधिकारियों एवं सलेक्शन कमेटी व महिला वर्ग टीम कोच ज्योति व सुमन व पुरुष वर्ग टीम कोच सुशील डी.पी. को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सलेक्शन कमेटी के सदस्य बलवान दहिया, सोनू वशिष्ठï, मनोज दलाल, कुलदीप सुताना, संदीप कबड्डी हरियाणा आदि उपस्थित रहे।

Comments