-विधायक महीपाल ढांडा के एल्डिको आवास पर मनाया गया होली मिलन समारोह
-चार राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत ने होली पर्व की खुशी को किया दोगुना: महीपाल ढांडा
-पानीपत जिला सहित ग्रामीण हलके के हजारों लोगों ने की होली मिलन समारोह में शिरकत
BOL PANIPAT ,19 मार्च: पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के एल्डिको स्थित आवास एवं कार्यालय पर शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के जिलाभर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित पानीपत ग्रामीण हलके के सभी गांवों व कालोनियों के कार्यकताओं और विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी लोगों ने विधायक महीपाल ढांडा को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और अनेको कार्यकर्ताओं व संगठनों ने विधायक महीपाल ढांडा का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने भी होली मिलन समारोह में उनके आवास पर पहुंचे सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, निगम पार्षदों, सरपंचों, संगठनों के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों का गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।

विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि वे पिछले लंबे अरसे से हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन करते आ रहे है लेकिन पिछले दो वर्ष कोरोना के चलते होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं हो पाया और अब कोरोना कम हुआ तो इस बार मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि हाल ही विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भाजपा की भारी जीत हुई है। एक तो भाजपा की जीत की खुशी और दूसरे होली का त्यौहार होने के चलते इस बार पहले से भी ज्यादा खुशी के साथ होली पर्व मनाया गया। वहीं होली मिलन समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने विधायक के भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा व बिटू ढांडा को भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में डीजे पर चल रहे धार्मिक गीतों पर विधायक महीपाल ढांडा ने भी कार्यर्ताओं के साथ डांस किया।
इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, डिप्टी मेयर रविंद्र फुले, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र भादड, जिला सचिव कृष्ण आर्य, सुनील परढाना, अनिता चावला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलविंद्र आर्य, डा.राजबीर आर्य, पार्षद अनिल बजाज, सुरेंद्र परुथी, अतर सिंह रावल, ,सतीश सैनी, शकुंतला गर्ग, शिवकुमार शर्मा, अशोक कटारिया, संजीव दहिया, लोकेश नांगरु, मनजीत कौर, पवन राणा, पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, संजय त्यागी व नरेंद्र बिंझौल, राजपाल हरिनगर, भीम सचदेवा, दिनेश पुजारा, मुकेश जागलान, चंदन मिश्रा व शहर के अन्य गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments