Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


इग्नू ने हिंदी और ओडिय़ा में एमबीए प्रोग्राम किया शुरू: डॉ धर्म पाल

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 3, 2025 Tags: , , , ,

-अब हिंदी और ओडिय़ा में भी इग्नू से कर सकेंगे एमबीए: डॉ धर्म पाल

BOL PANIPAT, 3 जून। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय(इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की अब इग्नू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हिंदी और ओडिया भाषा में एमबीए कोर्स शुरू किया है।  मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) करने के इच्छुक छात्र अब हिंदी और ओडिया भाषा में भी कोर्स कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने हिंदी और ओडिया भाषा में एमबीए कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है।
इग्नू द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए इग्नू ने इन कार्यक्रमों को शुरू किया। यह पहल ई-कुंभ परियोजना के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ मिलकर की गई है। क्षेत्रीय भाषाओं में एमबीए कार्यक्रम पेश कर इग्नू ने पेशेवर शिक्षा को छात्रों के लिए सुलभ बनाया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मृत्युंजय बेहरा ने कहा कि यह पहल शैक्षिक समानता की दिशा में मील का पत्थर है।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने पर जोर दिया गया। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने इसे शैक्षिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इग्नू की कुलपति ने कहा कि भाषा अब शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी। इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने कहा कि हम इस दूरदर्शी पहल का समर्थन करने के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताते हैं, जो हमें विभिन्न भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक अनुभव देने के लिए सक्षम बनाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि भाषा उच्च शिक्षा में बाधा ना बने। डॉ धर्म पाल ने बताया की इग्नू की इस पहल से हजारों इच्छुक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।

Comments


Leave a Reply