Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


साबइर ठगों को बैंक खाते व सिम कार्ड उपलब्ध कराने मामले में और दो आरोपियों को सहारनपुर व दिल्ली से गिरफ्तार किया.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at November 9, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 9 नवम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर ठगों को बैंक खाते व सिम कार्ड उपलब्ध कराने मामले में और दो आरोपियों को सहारनपुर व दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अर्नुज निवासी नूरखेड़ी सहारनपुर व मनीष निवासी उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पिछले दिनों उनकी टीम ने साइबर ठगों को खाता व सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले आरोपी हरिद्वार के कोटा मुराद नगर निवासी आरोपी रजनीश व सहारनपुर जिला के नैनखेड़ी गांव निवासी आरोपी मोहर सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था।
साइबर ठगों ने पानीपत के मनाना निवासी नरेंद्र के भाई देवेंद्र को वॉटसअप कॉल कर भतीजा आशीष बनकर 7.50लाख रूपये ट्रांसफर करा ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था। देवेंद्र का बेटा आशीष कनाडा गया है। ठगी गई नगदी में से आरोपी रजनीश के खाते में 2 लाख रूपये गए थे। आरोपी रजनीश से पूछताछ में खुलासा हुआ था उसने अपना खाता व सिम कार्ड आरोपी मोहर सिंह उर्फ मोनू को 20 हजार रूपये में बेचा था।

आरोपी मोहर सिंह ने पूछताछ में बताया था वह लोगों 10 से 20 हजार रूपये में खाता व सिम कार्ड खरीकर आगे सहारनपुर के नूरखेड़ी निवासी अपने साथी आरोपी अर्जुन को 30 हजार रूपये में बेच देता है। आरोपी रजनीश व मोहर सिंह के कब्जे से 2 मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक सिम कार्ड बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद टीम ने आरोपी अर्जुन की धरकपड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि आरोपी अर्जुन को बुधवार को सहारनपुर से गिरफतार किया। पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की तो आरोपी ने खरीदे खाते व सिम कार्ड 5 हजार रूपये प्रति कमीशन लेकर दिल्ली के उत्तम नगर निवासी मनीष को बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अर्जुन की निशानदेही पर आरोपी मनीष को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया।

सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष ने प्रारंभिक पूछताछ में उक्त खाते व सिम कार्ड दिल्ली के पहाड़गज में एक युवक को बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शनिवार को आरोपी मनीष को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी ने साइबर ठगों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

थाना साइबर में मनाना निवासी नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका भतीजा आशीष कनाडा गया है। 27 अगस्त को भाई देवेंद्र के पास वॉटसअप कॉल आई। कॉलर ने भाई से आशीष बनकर बात की और कहा उसके दोस्त की पत्नी बीमार है और दोस्त के खाते में पैसे भेजने के लिए कहा। आशीष बनकर उनसे 7.50लाख रूपये ट्रांसफर करा लिए। नरेंद्र की शिकायत पर थाना में अभियोग दर्ज कर आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments