मारपीट कर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. 1800 रूपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद.
BOL PANIPAT: 15-10-2023 , सीआईए वन पुलिस टीम ने देव नगर में गैस गोदाम रोड पर युवक से मारपीट कर पर्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को काबड़ी रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गोविंद निवासी काबड़ी व रामफल निवासी गढ़ी सिकंदरपुर के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गस्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक प्लेटिना बाइक पर सवार होकर कबाड़ी रोड फ्लाईओवर पुल के नीचे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान गोविंद पुत्र महेंद्र निवासी काबड़ी व रामफल पुत्र इश्वर निवासी गढ़ी सिकंदरपुर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर 10 अक्तूबर की देर शाम देव नगर गैस गोदाम रोड पर पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में 6 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड था। स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में उपेंद्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी नंगला सराय मैनपुरी यूपी हाल किरायेदार गंगा राम कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने छीने गए पर्स में से पैसे निकालकर पर्स को एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड सहित नहर में फैक दिया व ज्यादातर पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 1800 रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments