Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’- 2023 मुहिम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at October 1, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 1 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी द्वारा चलाए गए ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान- 2023 पखवाड़े में अपना पूर्ण सहयोग देकर स्वच्छ भारत बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा सिंह जी ने वैदिक परिवार के सदस्यों जिनमें डॉ0 पवन बंसल , प्रधान वैदिक परिवार, डॉ0 राजवीर आर्य, राष्ट्रीय मीडिया सहप्रभारी, अशोक अरोड़ा,कोषाध्यक्ष, आशीष दूहन उपप्रधान, राजीव सचदेवा , सहसचिव, सीमा सचदेवा , निर्मल आर्या का हार्दिक अभिनंदन किया। विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास  के साथ इस मुहिम में हिस्सा लेकर स्वेच्छा से श्रम का योगदान दिया। विद्यार्थियों ने पुलिस लाइन स्थित शॉपिंग सेंटर, एसटीपीसी सेंटर, परिवहन क्षेत्र इत्यादि कचरा- संवेदनशील स्थलों को साफ करके इस मुहिम में  स्कूल के सभी सदस्यों ने भी एक घंटा अपना पूर्ण सहयोग दिया। विद्यार्थियों का यह प्रयास ‘स्वच्छता ही सेवा’- 2023 अभियान जनता के बीच स्वैच्छिकता और समुदायिकता भागीदारी की भावना को पुनर्जीवित करेगी। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने गांधी जयंती के अवसर पर सभी से अपील करते हुए कहा कि गांधी जयंती पर स्कूल द्वारा उन्हें स्वेच्छाजंलि दी जाएगी। हमें स्वच्छ भारत के लिए प्रतिदिन स्वच्छतापूर्ण कार्यों में अपना सहयोग देना है। हमारा यही सामूहिक प्रयास हमारे पर्यावरण को फिर से जीवंत कर सकता है।  इस मुहिम में सभी सुपरवाइजरी हेड, अध्यापकगण ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Comments