इंडियन नेशनल लोकदल का किसी भी पार्टी में विलय नहीं होगा : ओम प्रकाश चौटाला
BOL PANIPAT : पानीपत के इसराना हल्के में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो हरियाणा में सरकार के खजाने भरे हुए थे आज सरकार को अपने कर्मचारियों को पैसे देने के लिए भी कर्ज उठाना पड़ रहा है। हरियाणा में पैदा होने वाला प्रत्येक बच्चा अपने सर पर हजारों रुपए का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है। हालत यह है कि आज हरियाणा सरकार पर ढाई लाख करोड़ से अधिक का कर्ज खड़ा हुआ है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार हरियाणा में आई है तब से अब तक विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगी जो सड़के हमने बनवाई थी वह भी अब टूट चुकी है उनकी मरम्मत तक नहीं हो पा रही। स्कूलों में पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं है। अस्पतालों में दवाइयां और बेड नहीं है डॉक्टर भी नहीं है। किसान को बिजली नहीं मिल रही पानी नहीं मिल रहा खाद के लिए भी उसे लाइन में लगना पड़ रहा है। इन सब बातों के बावजूद भी यदि मेहनत करके किसान की पैदावार अच्छी हो जाए तो उसे सरकार उसे खरीदते नहीं और यदि खरीद रहे तो समय पर भुगतान नहीं मिलता। किसान आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसानों का आंदोलन नहीं था 36 बिरादरी के लोग इस आंदोलन में शामिल हुए थे। इस आंदोलन में 36 बिरादरी के लोग देश में जात पात और धर्म के नाम पर लोगों को लगवाने वाली सरकार का पतन करने के लिए इकट्ठे हुए थे। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से देश में ही नहीं पूरे विश्व में इनेलो ने अपनी पहचान बनाई है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अगली सरकार इनेलो की होगी।
वही जजपा नेता दिग्विजय सिंह के इनेलो के जजपा में विलय वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजनीति में गठबंधन तो संभव है परंतु इंडियन नेशनल लोकदल का किसी भी पार्टी में विलय नहीं होगा।

युवा नेता गौरव ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी ग्राम वासियों का आभार जताया वहीं उनका कहना था हल्के स्तर पर पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और जन जन को ओम प्रकाश चौटाला पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे और ज्यादा से ज्यादा लोग इंडियन नेशनल लोकदल के साथ जोड़ने का काम करें.
Comments