Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


इनसो ने की राजकीय महिला कालेज मडलौड़ा की कार्यकारिणी घोषित

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL Politics , at May 12, 2022 Tags: , , , ,

-डिम्पल राठी प्रधान, क्रितिका बैनिवाल को कालेज चैयरमैन और गीता मान को उपप्रधान  नियुक्त किया

BOL PANIPAT : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल से विचार विमर्श करके राजकीय महिला कॉलेज मडलौड़ा की इनसो की कार्यकारिणी घोषित की है. छात्र नेताओं ने बताया की कार्यकारिणी में डिम्पल राठी प्रधान, क्रितिका बैनिवाल को कॉलेज चैयरमैन और गीता मान को उपप्रधान नियुक्त किया गया है.

कॉलेज प्रधान डिम्पल राठी , क्रितिका बैनिवाल और गीता मान ने बताया की जो भी जिम्मेदारी मुझे इनसो ने दी है उसको बखूबी और ईमानदारी से निभाने का काम करेंगी और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इनसो संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी. नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बताया की इनसो का जल्दी कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इनसो से जोड़कर उनकी हर समस्या चाहे वो केंटीन की हो, सुरक्षा की बात हो ,चाहे सफाई की बात हो और अन्य कोई समस्या हो उसको इनसो हल करवाने का काम करेगी . इस अवसर पर सुमन शर्मा, स्वीटी, सोनिया खर्ब , प्रिंसी देशवाल, सिमरन जांगड़ा, पूजा दहिया, नेहा तंवर, काजल खोखर, आदि छात्रांए मौजूद थी

Comments