Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़े रहना गौरव की बात – प्रोफेसर गणेशी लाल

By LALIT SHARMA , in Politics , at October 16, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 16 अक्टूबर–ओडिसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने भारतीय परम्पराओं और संस्कृति को आलोकिक और भव्य बताते हुए कहा की विश्व भर के लोग आज हमारा अनुसरण कर रहे है तो इसका कारण हमारे पूर्वजो की सांस्कृतिक धरोहर है। विश्व में ऐसी संस्कृति कही नहीं मिलती राज्यपाल ने युवा वर्ग को पाश्चात्य संस्कृति के बहकावे में ना आकर अपनी गौरवशाली परम्पराओं से जुड़े रहने का आवाहन किया । प्रोफेसर गणेशी लाल आज पानीपत में धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे । इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज , उपायुक्त वीरेंद्र दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया ।श्री राम दशहरा कमेटी की प्रधान भीम सचदेवा‌ आकाश नासा राधेश्याम नासा रमेश सतीजा सुनील चोपड़ा ने अभिनंदन पत्र और एक गदा देकर उनका सम्मान किया सनौली रोड दशहरा कमेटी के प्रधान श्री रमेश माटा संरक्षक श्री वीरेंद्र सोनी प्रीतम गुलाटी चमन सेठी अमित तनेजा ने पगड़ी पहन कर गदा देते हुए कहा पानीपत में दशहरा पर्व के लिए आमंत्रण दिया सनातन धर्म संगठन के प्रधान श्री किशन रेवड़ी श्री कृष्ण गोपाल सेठी श्री आर एन रावल युद्धवीर। रेवड़ी श्री मदन डूडेजा जी सुरेंद्र रहेजा डॉ रमेश चुग व जन सेवा दल के प्रधान श्री कृष्ण मनचंदा सचिव चमन गुलाटी कमल गुलाटी अशोक कपूर ने जनसेवा दल की ओर से स्मृति चिन्ह व दोशाला देकर उनका सम्मान किया। रेस्ट हाउस पहुँचने पर उन्हें पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया । निर्यातक चंदन विज युवा उद्यमी वैभव आहूजा(अंसल) जगत राम गोयल (युमना एनक्लेव) सुरिन्दर अनेजा मनीष बतरा व पार्षद पति विजय सहगल ने भी राज्यपाल का स्वागत किया।

Comments