वार्ड 16 में लगभग 50 लाख एवं वार्ड 20 में लगभग 46 लाख की लागत से होंगे निर्माण कार्य I
BOL PANIPAT :- पानीपत शहर के वार्ड 16 एवं वार्ड 20 लगभग 96 लाख की लागत से निर्माण कार्य किये जायेंगे I विधायक प्रमोद विज ने सोमवार की सुबह वार्ड 20 मे स्थित एकता पार्क के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया ।सुबह पार्क में पहुचने पर स्थानीय जनों के द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया एवं स्थानीय जनों के द्वारा पार्क के निर्माण हेतु विधायक का आभार व्यक्त किया गया I पार्षद तरुण गांधी ने भी पार्क के जीर्णोद्धार हेतु विधायक प्रमोद कुमार विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विज के नेतृत्व में वार्ड में पहले भी कई कार्य हुए है और अब भी कार्य जारी है I
वार्ड 16 में लगभग 50 लाख की लागत से बनेगा नाला एवं सड़क:-
वार्ड 16 में अनाज मंडी के पास जलभराव की समस्या ना हो इस हेतु नाले का निर्माण किया जाएगा एवं सड़क का भी निर्माण किया जाएगा.
शहरी विधायक प्रमोद विज ने निर्माण कार्यो का शिलान्यास सोमवार को स्थानीय जनों की उपस्थिति में करने पर पार्षद अन्नू अजय शर्मा ने विधायक का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिन सिंगला, एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, राजेश भारद्वाज, जसमेर शर्मा, सुरेन्द्र गर्ग एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे I
Comments