लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं केजरीवाल: मोनू सिंह
BOL PANIPAT :आज आम आदमी पार्टी युवा अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी के कार्यालय में मीटिंग हुई इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा जी मुख्य तोर पर उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी दिल्ली में केजरीवाल जी के कामों से प्रभावित होकर पानीपत शहरी विधानसभा से चरण सिंह विर्क व मोनू जी ने जिला युवा अध्यक्ष पवन कोहली के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी चरणजीत सिंह विर्क मोनू सिंह ने दीपक बग्गा जी को विश्वास दिलाया कि वह पार्टी में जो भी जिम्मेदारी उन्हें की दी जाएगी वह उसे ईमानदारी से निभाएंगे और शहरी विधानसभा में युवा संगठन को नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे व चरण सिंह विर्क ने माननीय सांसद सुशील गुप्ता जी का आभार प्रकट किया वह चरण जी ने बताया कि केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने और उनकी पार्टी ने लोगों के अधिकारों के लिए काम किया है। यह केवल केजरीवाल जी ही हासिल कर सकते थे। AAP भारत की सबसे प्रगतिशील और ईमानदार राजनीतिक पार्टी है। मैं श्री केजरीवाल और लोगों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर आप में शामिल हो रहा हूं।
युवा उपाध्यक्ष कृष्ण कमल, सोनू कमल, हेमंत,सोनू गुज्जर वह अन्य साथी मौजूद रहे
Comments