कार्यों में ईमानदारी व पारदर्शिता बरते: जिला परिषद सीईओ डॉक्टर किरण सिंह
-सीईओ ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
BOL PANIPAT , 8 अप्रैल। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह ने मंगलवार को कार्यालय में राज्य सरकार की संचालित की जारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य जिले में किए जा रहे हैं उन्हें पूरी पारदर्शिता बरते, ईमानदारी पूर्ण कार्य करें और कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने संचालित किया जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्यकारी अभियन्ता पंचायती राज, कार्यकारी अभियन्ता, जिला परिषद, उपमण्डल अभियन्ता, पंचायती राज/जिला परिषद एवं कार्यालय स्टाफ की समीक्षा बैठक भी ली जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने बारे आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने जनता समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के तत्काल निदान करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments